Tuesday, May 22, 2018

Kuch unke labz

तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी
अब कोई कोहिनूर भी दे तो सौदा ना करूँ ....

मेरे ख़त में जो भीगी भीगी सी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है..।

काश तेरे इश्क में इस तरह निलाम हो जाऊं,
आखिरी बोली तेरी हो, और मैं तेरे नाम हो जाऊं....!!

एक तेरे ख्वाबों का शौक - एक तेरी याद की आदत  तू ही बता सोकर तेरा दीदार करूं या जागकर तुझे याद...!!

Door hone par jo itna yaad karte hain hum aapko,
Kya hoga jab aap mere kareeb honge !!!

कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…

*मेरी झोली में कुछ अल्फाज अपनी दुआओं के डाल दे ऐ दोस्त!*
*क्या पता तेरे लब हिलें और मेरी _तक़दीर_ संवर जाये …!!!*

Tu iss tarah se meri zindagi main shaamil hain
Jahan bhi jaun to lagta hain teri mehfil hain

तुम्हारी खुशबु कंही नही मिलती जान
फूल सारे खरीद के देखे हैं मैंने
कर दे शामिल मुझे भी अपने
उन बंदो में ऐ मेरे मालिक,

जो सोते हैं जान को याद करते करते
जो उठते हैं जान का नाम लेते लेते है

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत जान क्यों की अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,तो बहुत याद आएँगे हम

कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दो यारों,
मुद्दतों से  जिंदगी के शोर में खुद को सुना नहीं मैंने.....!!

*ये ना पूछना*
      *ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*
   *क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है*
      *जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है*
           
सीने में छूपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम भी ज़िंदगी ही हैं...

बिन बुलाये आ जाता है सवाल नहीं करता,
ये तेरा ख्याल भी ना मेरा ख्याल नही करता...

No comments:

Post a Comment